गुमला, नवम्बर 24 -- सिसई। संत तुलसीदास उच्च विद्यालय सिसई में सोमवार को अंतरिक्ष विज्ञान आधारित भ्रमणशील प्रदर्शनी बस का आगमन हुआ। जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य विजया लक्ष्मी ने हरी झंडी दिखाकर किया। बीपीओ सुप्रिया कुमारी ने बताया कि प्रखंड के सभी उच्च व प्लस टू विद्यालयों के लिए तीन दिनी भ्रमण रोस्टर बनाया गया है। जिसके तहत प्रत्येक विद्यालय के छात्रों को प्रदर्शनी दिखाकर अंतरिक्ष विज्ञान की अवधारणाओं से रूबरू कराया जाएगा। उपायुक्त के प्रयासों से यह बस एक माह के लिए जिले में उपलब्ध कराई गई है, जिसका उद्देश्य छात्रों में विज्ञान, विशेषकर अंतरिक्ष तकनीक व इंजीनियरिंग के प्रति रुचि बढ़ाना है। सिसई में तीन दिन तक प्रदर्शनी चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...