गुमला, दिसम्बर 23 -- सिसई। प्रखंड के छारदा गांव स्थित अनिता देवी नर्सिंग कॉलेज में मंगलवार को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। परिसर में प्रभु यीशु की चरणी को आकर्षक रूप में सजाया गया था। इसके बाद प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित क्रिसमस गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सत्यनारायण साहु ने लोगों को संबोधित करते हुए प्रभु यीशु मसीह के जीवन और उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्रिसमस केवल उत्सव नहीं, बल्कि शांति,प्रेम,त्याग और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने सभी से प्रभु यीशु द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने, सच्चाई अपनाने और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की। कार्यक्रम में ...