पौड़ी, दिसम्बर 17 -- जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा लोनिवि व पीएमजीएसवाई के अधिकारीयों को अक्टूबर माह तक सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए, लेकिन विकासखंड बीरोंखाल के सुदूवर्ती क्षेत्रों को जुड़ने वाली सिसई-डांग-जामरी मोटरमार्ग को पीएमजीएसवाई बैजरों,सतपुली के अधिकारियों द्वारा अभी तक सड़क को गड्ढा मुक्त नहीं कर पाए। इससे पीएमजीएसवाई के अधिकारी डीएम के आदेशों को ठेगा दिखा रहे हैं। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश हैं। बाडाडांडा प्रधान गीता देवी, कमड़ई प्रधान लीला देवी ने बताया कि सीलीफाट को जोड़ने वाली मात्र सिसई-डांग-जामरी सड़क की हालत खस्ता बनी हुई हैं। मोटरमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे एंव मलबा पड़ा हुआ है, जो दुर्घटना को न्योता दे रहा है। ग्रामीणों ने कई बार पीएमजीएसवाई के अधिकारीयों को बीडीसी बैठकों में अवगत करा दिय...