गुमला, जनवरी 28 -- सिसई प्रतिनिधि सिसई की एक 25 वर्षीय विवाहित महिला ने रांची पुनदाग निवासी बबलू अंसारी पर अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए सिसई थाना में मामला दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि 2017 में रांची पुनदाग स्थित जीएडी में रहने के दौरान बबलू ने उसका नंबर लिया और बातचीत शुरू की। 2018 में उसकी शादी सिसई निवासी तनवीर अंसारी से हो गई। जिसके बाद उसने बबलू से बात करना बंद कर दिया। महिला का आरोप है कि बबलू लगातार फोन कर परेशान करता रहा और बात नहीं करने पर ससुराल में बदनाम करने की धमकी दी। 15 जनवरी को बबलू ने नए नंबर से फोन कर अकेले मिलने का दबाव बनाया और मना करने पर अश्लील फोटो भेजकर पैसे की मांग की। 23 जनवरी को उसने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। महिला ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ...