गुमला, अक्टूबर 14 -- सिसई । जिले के सिसई प्रखंड के भदौली पंचायत के पोटरो गांव के खिलाड़ियों ने अपने दम पर मिसाल पेश की है। गांव के युवाओं और नेशनल खिलाड़ियों ने गांव-गांव घूमकर चंदा इकट्ठा किया और श्रमदान कर खाली पड़ी परती जमीन को खेल मैदान में बदल दिया। यह मैदान सिसई के बसिया रोड बाई पास परास नदी के पास स्थित है। जहां पहले झाड़ियां और गड्ढे थे। खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने मिलकर भूमि समतल की और मैदान का निर्माण किया। इस पहल में संदीप साहू,अजीत साहू, देवेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू, शिवपूजन साहू, अमरदीप साहू, चतुर्गुण साहू, अमित साहू, सत्यम, अंकित कुमार, नितेश कुमार, कुंदन साहू, रामबिलास साहू, अनिल उरांव,सहाबीर उरांव,रोशन उरांव और सोनू उरांव सहित कई युवाओं ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने बताया कि गांव में अब तक कोई खेल मैदान नहीं था, जिससे बच्चों औ...