गुमला, जुलाई 27 -- सिसई, प्रतिनिधि । सिसई प्रखंड के मंगलो गांव में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला अंचल दिवस पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज के समक्ष रखा गया। पीड़ित मंगरा उरांव ने आवेदन सौंपते हुए बताया कि 25 जुलाई को खेत से लौटते समय गांव के माघी, दिनेश, मेगे, घीनु, परमेश्वर, जीतका, जागो और संजय उरांव ने लाठी, डंडा, टांगी और तलवार से लैस होकर रास्ते में घेरकर हमला किया। जान बचाकर मंगरा किसी तरह घर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसकी मां को पीटा और मोबाइल व 10हजार भी छीन लिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मंगरा को घर से बाहर निकाला। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला पूर्व के भूमि विवाद से जुड़ा है। फिलहाल जानलेवा हमले का प्रमाण नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...