गुमला, जुलाई 8 -- सिसई, प्रतिनिधि । रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र के कच्चे मकान गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार की रात भदौली मंडाटांड़ के दो सगे भाइयों रमन साहनी व राजेश कुमार साहनी का मकान और पड़ोस में रह रहे शांति देवी के घरों की दीवार भारी बारिश के कारण गिर गया। उक्त दोनों परिवारों में कुल 14 परिवार के सदस्य रहते थे। घर के पिछले हिस्से की दीवार गिरने से मिट्टी के खपरैल घर क्षतिग्रस्त हो गया। दीवार गिरने के दौरान उसी कमरे में बच्चे अपनी मां के साथ सो रहे थे। गनीमत रही कि कमरे में सो रहे सदस्यों पर कोई आंच नहीं आई। और बड़ी घटना टल गया। रात में आस पड़ोस के लोगों ने परिवार को आश्रय दिया,और अहले सुबह पंचायत की मुखिया अलबीना देवी को सूचना दी गई। मुखिया ने पीड़ित परिवार से मिलकर सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता व मु...