गुमला, अक्टूबर 10 -- सिसई, प्रतिनिधि । बीएन जलान महाविद्यालय में बुधवार को एनसीसी 46 बटालियन का दस दिवसीय कैम्प लेप्टिनेंट कर्नल वीपी शर्मा द्वारा शुभारंभ किया गया। कैंप गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिले के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के 534 एनसीसी कैडेट इस शिविर में भाग ले रहे हैं।शिविर में कैडेटों को शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, फायरिंग, सामुदायिक सेवा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विषयों पर कक्षाओं सहित कई गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी कैडेट बी और सी सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा में बैठ सकेंगे। यह सर्टिफिकेट होने पर आर्मी व अग्निवीर सैनिक की भर्ती में प्राथमिकता मिलती है। प्राचार्य अमिताभ भारती ने इस शिविर का आयोजन कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह एनसीसी का आयोजन कॉलेज में पहली बार हो रहा है। उन...