गुमला, मई 6 -- सिसई प्रतिनिधि सिसई थाना क्षेत्र के बघनी गांव में रविवार देर शाम 66 वर्षीय नारूवा भगत की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतक मूल रूप से बघनी निवासी थे, लेकिन वर्तमान में रांची के मोरहाबादी में रहते थे। वे गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।रविवार को नारूवा भगत कुएं के पास बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक फिसलकर कुएं में गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर उन्हें कुएं से बाहर निकाला और तत्काल सिसई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सोमवार को सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...