गुमला, मई 21 -- सिसई, प्रतिनिधि । सिसई को थाना क्षेत्र के डोम्बा मोड़ के पास सोमवार को मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरने से 21 वर्षीय युवक आकाश उरांव की मौत हो गई। वह घाघरा प्रखंड के गुनिया गांव का निवासी था।जानकारी के अनुसार आकाश अपने ससुराल बधिया गांव से मामा के घर डुड़िया जा रहा था। रास्ते में जानवर को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक डोम्बा मोड़ के पास फिसल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर और सीने में गंभीर चोट लगने के बाद उसे सिसई रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आकाश हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता था और एक सप्ताह पहले ही अपने बीमार पिता को देखने घर लौटा था। हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...