गुमला, अगस्त 25 -- सिसई प्रतिनिधि । मूसलाधार बारिश की विभीषिका ने सिसई प्रखंड के डड़हा-छारदा रोड पर स्थित कंस नदी पर बने हाई लेवल पुल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। शनिवार की रात नदी के तेज बहाव में पुल का एक पीलर बह जाने से पूरा स्पैन टूट कर गिर पड़ा। यह पुल वर्ष 2010 में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। महज 14-15 सालों में ही इसके जर्जर हो जाने और ढह जाने से दर्जनों गांव के लोगों की आवाजाही थम गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की स्थिति पहले से ही खराब थी। पिछले वर्ष 22 अगस्त 2024 को भी पुल का एक पीलर धंस गया था। तब प्रशासन ने पुल के दोनों छोर पर बांस की बेरिकेटिंग लगाकर लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी थी। बावजूद इसके ग्रामीण मजबूरी में क्षतिग्रस्त पुल से आवाजाही करते रहे। शनिवार की रात कंस नदी के उफान में पुल का क्षतिग...