गुमला, जुलाई 21 -- सिसई। सिसई थाना क्षेत्र स्थित कंस नदी के इंटेकवेल मशीन हाउस का ताला तोड़कर चोरों ने मशीन में लगे महत्वपूर्ण पुर्जों की चोरी कर ली। चोरी की इस घटना से पहले से ठप जलापूर्ति व्यवस्था की बहाली पर और संकट खड़ा हो गया है। इस संबंध में इंटेकवेल के ऑपरेटर दीपक गोप और मनोज उरांव ने बताया कि सिसई में पिछले दो महीने से जलापूर्ति ठप है। मोटर जल जाने के कारण जल आपूर्ति बंद थी। जिसे ठीक कराने के लिए रविवार को वे रांची से मिस्त्री को लेकर पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मशीन रूम का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर जांच करने पर पता चला कि मशीन से सात पीस शाफ्ट, 30 फीट कॉपर केबल, सात पीस इंपेलर और बाल्टी में रखे नट-बोल्ट चोरी कर लिए गए हैं। घटना की जानकारी सिसई थाना को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...