पीलीभीत, जून 18 -- बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से मरौरी ब्लाक क्षेत्र के गांव सिसईया में मशरूम उत्पादन का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शुरू किया गया है। मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक रवि कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन एक लाभदायक कृषि उद्यम है, जिसमें कम लागत और कम जगह में अच्छी कमाई की जा सकती है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को न सिर्फ मशरूम उगाने की तकनीकी जानकारी प्रदान करेगा। बल्कि उन्हें बाजार से जोड़ने और अपने उत्पादों की बिक्री करने में भी सहायता करेगा। निदेशक ने बताया कि यह दस दि...