रुद्रपुर, फरवरी 23 -- सितारगंज, संवाददाता। शिव शक्ति मंदिर सिसईखेड़ा में रविवार को जागरण में भक्त झूमते रहे। रविवार सुबह बघौरा शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शिव शक्ति मंदिर सिसईखेड़ा पहुंची। पारम्परिक वेश में सजी महिलाएं कलशों में जल लेकर चल रही थी। इस दौरान भगवान भोले के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा। मंदिर में कलशों की स्थापना के बाद गणेश पूजन व रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित हुआ। सायं हवन के बाद रात्रि में भजन गायक अमन सांवरिया, भजन गायिका नीलम गंगोला, सचिन सुरीला, लवप्रीत सांवरिया के भोले के भजनों पर भक्तजन झूमते रहे। सोमवार को सुंदर कांड के बाद भंडारे का आयोजन होगा। यहां शिव शक्ति मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल दत्त जोशी, महेश जोशी, महेश पंत, महेश पंचौली, गिरीश जोशी, योगेश बिष्ट, रमेश जोशी, ललित जोशी, चन्द्रशेखर बहुगुण...