रांची, जुलाई 15 -- खलारी, प्रतिनिधि। डकरा स्टाफ क्लब में सोमवार देर शाम सिविल सोसायटी खलारी-डकरा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजीव चटर्जी ने की। बैठक में क्षेत्र में रक्तदान के प्रति घटते उत्साह को लेकर गंभीर मंथन किया गया। बैठक में बताया गया कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के उद्देश्य से यह अभियान 16 दिसंबर 2000 को शुरू हुआ था, जब महज 12 लोगों ने मिलकर पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया था। उस पहले शिविर में 194 लोगों ने रक्तदान कर इस अभियान को मजबूती दी। इसके बाद यह कारवां बढ़ता गया और सक्रिय सदस्यों की संख्या बढ़कर लगभग 60 हो गई, जो मैक्लुस्कीगंज से लेकर टंडवा तक के क्षेत्रों से जुड़े हैं। अब तक सिविल सोसायटी द्वारा 26 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 4000 यूनिट रक्त संग्रह कर सदर अस्पताल, रा...