रांची, मई 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वंयसेवक समाज में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। सिविल सोसाइटी प्रतिनिधि के रूप में सेवा कार्य, आपदा की स्थिति में सहयोग कार्यों में सेवा देते हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध, तनाव की स्थिति है। ऐसे में समाज में एनएसएस स्वंयसेवकों का रोल बड़ा हो सकता है। एनएसएस के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में एनएसएस स्वंयसेवकों का दायित्व अहम हो जाता है। ये बिना किसी खास पहचान के वॉलंटियर के रूप में सेवा दे सकते हैं। बुजुर्गों की मदद करना, जरूरतमंदों तक दवा पहुंचाना और राहत व बचाव कार्य में इनकी सहयोगी की भूमिका हो सकती है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में स्वंयसेवक शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, संचार, राहत कार्य आदि म...