दुमका, दिसम्बर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिविल सोसाइटी की बैठक रविवार को राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में आयोजित किया गया। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। राधेश्याम वर्मा ने बताया कि सोसायटी की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए तय किया गया कि जनहित में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के अलावा सामाजिक चेतना और जन जागरूकता के लिए दसवीं से लेकर महाविद्यालय स्तर तक कर्तव्य और अधिकार की जानकारी दी जाए ताकि यह संदेश मौजूदा पीढ़ी से आने वाली पीढ़ियों तक जाए। इस पर सभी सदस्यों से व्यक्तिगत राय भी मांगी गयी ताकि समीक्षा के बाद उसे कार्य रूप दिया जा सके। बैठक में उपाध्यक्ष प्रेम केसरी, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, अरुण कुमार सिन्हा,राजेश कुमार राउत, सूरज केसरी, मनोज कुमार घोष, कुंदन झा, मनोज भालोठिया, राजेश चौरसिया, मो. मारूफ हसन...