बक्सर, नवम्बर 26 -- बक्सर, हिप्र। श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय की ओर से स्टडी किट योजना के अंतर्गत आवेदन प्राप्त किए जा रहे है। जो पूरी तरह निःशुल्क है। मिली जानकारी के अनुसार, यूपीएससी व बीपीएससी की ओर से आयोजित होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्टडी किट उपलब्ध कराया जा रहा है। लाभुकों के चयन में दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा व महिला वर्ग को प्राथमिकता मिलेगी। पूर्व में स्टडी किट व टूल किट प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी इस योजना के पात्र नहीं होगें। स्टडी किट के लिए पात्र उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तकें, नोट्स डायरी, मानचित्र, कलम इत्यादि उपलब्ध कराया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने इच्छुक छात्र व ...