सहरसा, अप्रैल 25 -- सहरसा, निज संवाददाता। सिविल सेवा में 740 वां रैंक लाने पर केदारनाथ टेकरीवाल के पुत्र शिवम टेकरीवाल को बुधवार को सम्मानित किया गया। शिवम के परदादा स्व. मनोहर लाल टेकरीवाल और दादा के बड़े भाई बिहार सरकार के वित्त मंत्री रहे स्व. शंकर प्रसाद टेकरीवाल हैं। शिवम को पाग चादर भेंटकर सम्मानित करते व्यवसायी सह भाजपा नेता डॉ. शशिशेखर झा सम्राट ने कहा कि कोसीवासियों के लिए यह गौरव का पल है। इधर बिहार प्रादेशिक मारवाङी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने शिवम टेकरीवाल को उनके पुरब बाजार स्थित निवास स्थान पर राजस्थानी पगड़ी ,साल,मोमेंटो एंव पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ में बिहार प्रांत के वरीय उपाध्यक्ष अमर दहलान, गोपाल शंकर गुप्ता राजेश यादुका ,दीपक तुलस्यान, मिहिर टेकरीवाल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...