नई दिल्ली, अगस्त 3 -- UPSC EPFO Recruitment 2025: अगर आपका सपना UPSC की नौकरी करने का था, लेकिन सिविल सेवा परीक्षा में मनचाहा मुकाम नहीं मिल पाया तो अब मायूस होने की जरूरत नहीं है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अंतर्गत सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) और प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (EO/AO) के कुल 230 पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। खास बात ये है कि सामान्य श्रेणी (UR/EWS) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष तक रखी गई है, जिससे लाखों युवा उम्मीदवारों को एक और बड़ा अवसर मिल गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है, और उम्मीदवार 18 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक अपना फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन केवल UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से किया जा स...