प्रयागराज, अगस्त 24 -- संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के तीसरे दिन रविवार को सामान्य अध्ययन के तृतीय एवं चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। तृतीय प्रश्नपत्र में 'आतंकवाद एक वैश्विक महाविपत्ति है। यह भारत में किस रूप में प्रकट हुआ है? समसामयिक उदाहरणों से व्याख्या कीजिए। राज्य द्वारा कौन-से जवाबी उपाय अपनाए गए हैं? समझाइए।, 'भारत सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) 2026 तक समाप्त कर दिया जाएगा। आप एलडब्ल्यूई से क्या समझते हैं तथा जनता इससे किस प्रकार प्रभावित है? एलडब्ल्यूई को समाप्त करने के लिए सरकार ने क्या उपाय किए हैं?, 'उत्तर-पूर्वी राज्यों में आन्तरिक सुरक्षा एवं शांति प्रक्रिया में कौन-सी प्रमुख चुनौतियां हैं? विगत एक दशक में सरकार द्वारा किए गए विभिन्न सहमति-पत्रों तथा शांति समझौतों के...