पटना, दिसम्बर 12 -- सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक ऑनलाइन लिये जाएंगे। महिला एवं बाल विकास निगम ने 71वीं बीपीएससी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थियों के आवेदन की तिथि जारी कर दी है। राज्य की सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थी वेबसाइट wcdc.bihar.gov.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को फोटो, हस्ताक्षर, एडमिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता के साथ आईएफएससी कोड देना होगा। बैंक खाते का आधार के साथ सीडिंग होना जरूरी है। बता दें कि बीपीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए महिला अभ्यर्थियों को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। महिला एवं बाल विकास निगम ने बीपीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी को 67वीं से यो...