प्रयागराज, मई 15 -- प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को जिले के 104 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा सकुशल कराने के लिए जिले को कुल 41 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जिनकी निगरानी में परीक्षा कार्य सकुशल संपन्न कराए जाएंगे। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के जिज्ञासा के जवाब देने के लिए संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली में 23 मई से कंट्रोल रूम सक्रिय करेगा। इसका नंबर अलग से जारी होगा। जिले के परीक्षार्थी पर उस नंबर पर कॉल कर अपने प्रश्न पूछ सकेंगे। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि परीक्षा के लिए हर केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। यानी जिले में कुल 104 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे और इतने ही स्थानीय एलआईयू की टीमें भी रहेंगी। जिससे किसी प्रकार की गड़...