प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई रविवार को दो पालियों में होगी। परीक्षा की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में सभी अफसरों का प्रशिक्षण हुआ। एएमए सभागार में सेंटर सेक्टर मजिस्टेट्रों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों और सेंटर सुपरवाइजरों के प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं। इस दौरान सभी को बताया गया कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। मोबाइल और इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग नहीं होगा। सेंटर सुपरवाइजरों से कहा गया कि वो कक्ष निरीक्षक को नियमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान संघ लोक सेवा आयोग की टीम भी मौजूद रही। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि ...