लखनऊ, मई 25 -- संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा रविवार को शहर के 91 केन्द्रों पर होगी। इस परीक्षा में 40 हजार 29 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। यह परीक्षा दो पालियों में दो हिस्सों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 से शाम 4:30 तक होगी। सुबह की पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:00 बजे रखा गया है। यानी अभ्यर्थियों को इस समय तक सेंटर पहुंच जाना होगा। दूसरी पाली में रिपोर्टिँग टाइम 1:30 बजे रखा गया है। यूपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा (आईएएस) सिविल सेवाओं के लिए चयन प्रक्रिया का पहला चरण है। शनिवार को इस संबंध में जिलाधिकारी विशाख जी ने प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। परीक्षा के लिए पांच आईएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है। जिलाधिकारी,...