प्रयागराज, मई 5 -- संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चयनित मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज सुलेमसराय की पूर्व छात्रा साधना दिवाकर को सोमवार को सम्मानित किया गया। प्रबंधक और बारा विधायक डॉ. वाचस्पति, चेयरपर्सन डॉ. मधुपति, प्राप्ति आर्या, प्रधानाचार्य शारदा मिश्रा, एमवी कॉन्वेंट के प्रिंसिपल अनिल त्रिवेदी, रंजना अग्रवाल, कृष्ण देव, प्रतिभा, अनुभा शर्मा आदि ने साधना दिवाकर और उनके माता-पिता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावियों और उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...