रांची, जुलाई 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में कथित तौर पर हुई अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद कार्मिक विभाग अब जेपीएससी से बिंदुवार स्पष्टीकरण मांगेगा। स्पष्टीकरण मांगे जाने का निर्णय राज्यपाल सचिवालय द्वारा लिखे पत्र के बाद लिया गया है। कार्मिक विभाग जल्द ही इसे लेकर फाइल आगे बढ़ाएगा। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के समक्ष यह शिकायत की थी कि सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में अनियमितता बरती गई है। उन्होंने अपने आरोप में बिंदुवार कुल 11 मामले गिनाए थे। इसे लेकर राज्यपाल सचिवालय के अपर सचिव ए.के.सत्यजीत ने बीते 24 जून को जेपीएससी अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा था कि पूर्व सीएम के पत्र के आलोक में आ...