रिषिकेष, नवम्बर 4 -- गढ़ सेवा संस्थान ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2024 में 98वां स्थान प्राप्त करने वाले ऋषिकेश के प्रद्युम्न बिजल्वाण को सम्मानित किया गया। मंगलवार को श्यामपुर में गढ़ सेवा संस्थान ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सिविल सेवा परीक्षा-2024 में सफलता प्राप्त करने वाले 26 वर्षीय प्रद्युम्न बिजल्वाण को सम्मानित किया गया। गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2024 की आरक्षित सूची जारी हुई है, जिसमें ऋषिकेश के प्रद्युम्न बिजल्वाण ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में 98वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में स्थान प्राप्त किया है, जो क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है। कहा कि प्रद्युम्न ने परिश्रम, लगन और ...