गाज़ियाबाद, अप्रैल 25 -- मोदीनगर। डॉ. केएन मोदी साइंस एंड इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के छात्र वंश शर्मा ने 93.33 प्रतिशत अंक की बदौलत जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विजयनगर कॉलोनी में मधुवन विहार निवासी जयदेव शर्मा निजी चिकित्सक के क्लीनिक में कंपाउंडर और मां रेखा शर्मा गृहिणी हैं। शुक्रवार को घोषित परीक्षा परिणाम में वंश शर्मा ने 600 में से 560 अंक प्राप्त किए हैं। वंश ने बताया कि नियमित छह घंटे की पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि इंजीनियर बनकर सिविल सेवा परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहता हूं। बेटे की उपलब्धि पर मां रेखा शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कॉलेज में पहुंचकर अध्यापकों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...