मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के भरूहना स्थित जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में गुरुवार को मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के तत्वावधान में आयोजित कॅरियर परामर्श कार्यक्रम में सिविल सेवा परीक्षा, आईएएस, पीसीएस, एसएससी एवं अन्य वनडे एग्जाम के नि:शुल्क तैयारियों सुविधा के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर ओम शंकर गुप्ता ने किया। सिविल लाइन रोड स्थित एएस जुबिली इंटर कालेज में संचालित अभ्युदय कोचिंग सेंटर के कोर्स कोआर्डिनेटर गौरव त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा,एसएससी सहित अन्य वनडे एग्जाम की तैयारी, उसकी रणनीति के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही कोचिंग सेंटर में उपलब्ध सुविधाएं स्तरीय पुस्तकों की उपलब्धता, लाइब्रेरी की सुविधा, विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन आदि...