प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में रजवाड़ों के जिले ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। दिल्ली में इनकम टैक्स अफसर के रूप में काम कर रहे सौम्य शर्मा ने अपने दूसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 218वीं रैंक हासिल की, जबकि अन्नपूर्णा मिश्रा ने 994वां स्थान हासिल किया। शहर से सटे रूपापुर गांव निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा के बेटे सौम्य शर्मा ने शहर के लूर्द चिल्ड्रेन स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ली। इंटर बिड्स पिलानी कॉलेज से बीटेक करने के बाद वह सिविल सिर्विसेज की तैयारी करने लगे। हालांकि इस बीच उनका चयन दिल्ली में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर हो गया। नौकरी करते हुए सौम्य ने अपने दूसरे प्रयास में 218वीं रैंक हासिल की। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है बहन 1997 म...