रांची, अगस्त 20 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के हेसमी गांव निवासी विशाल कुमार सिंह के लिए सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बीजूपाड़ा में किया गया। इसी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करनेवाले विशाल का चयन जेपीएससी परीक्षा में डीएसपी के पद पर इस वर्ष हुआ है। विशाल ने कहा कि कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है और बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली जाकर तैयारी की और सफलता प्राप्त की। प्रधानाचार्य नीरज तिवारी ने विशाल सिंह का स्वागत करते हुए इसे स्कूल और क्षेत्र के लिए गौरव की बात कही। मौके पर कई शिक्षक और गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...