गाज़ियाबाद, अप्रैल 14 -- गाजियाबाद। समाज कल्याण विभाग युवाओं को सिविल सेवा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग देता है। प्रवेश परीक्षा के लिए मंगलवार को युवाओं को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। विभाग ने 25 फरवरी से 31 मार्च तक आवेदन मांगे थे। जिले में प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को होगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए विभिन्न केंद्र बनाकर तैयारियां पूरी करा ली गई हैं। परीक्षा को पास कर अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र निशुल्क कोचिंग ले सकते हैं। संस्थानों में 10 महीने तक कोचिंग दी जाती है। साथ ही, रहने से लेकर खाने की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...