देवरिया, अप्रैल 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी की पहल पर 20 अप्रैल को शहर स्थित राजकीय आईटीआई में सुबह 9 बजे से कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यशाला में आईएएस, पीसीएस बनकर राष्ट्र सेवा करने का सपना संजोये युवाओं को मार्गदर्शन मिलने के साथ ही डीएम, सीडीओ सहित वरिष्ठ अधिकारियों से उनका सीधा संवाद होगा। कार्यशाला का उद्देश्य जिले के उन युवाओं और छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करना है, जो आईएएस, पीसीएस तथा अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। यह कार्यशाला न केवल छात्रों को परीक्षा की बेहतर रणनीति, उत्तर लेखन कौशल, समय प्रबंधन, मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास के निर्माण जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संवाद का अवसर भी प्रदान करेगी।कार्यशाला में प्रतिभाग करने ...