संवाददाता, अप्रैल 18 -- यूपी के जौनपुर में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाली छात्रा से प्रेम करने वाले युवक की गुरुवार की रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव छात्रा के घर के बरामदे में फांसी के फंदे से लटका मिला। शुक्रवार भोर में तीन बजे सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के मोबाइल के साथ अन्य चीजें कब्जे में ले लीं। उधर युवक के घर वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला 28 साल के किशन मौर्य उर्फ मोनू का अपने पड़ोस की एक लड़की से 2019 से ही प्रेम चल रहा था। पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच दरार पड़ गई थी। शुक्रवार की भोर में पता चला कि किशन का शव प्रेमिका के घर के बरामदे में फांसी के फंदे से लटक रहा है। यह भी पढ़ें- बच्‍चों को लेकर प्रेमी संग फरार ह...