पीलीभीत, अगस्त 25 -- पीलीभीत। बरेली के स्टेडियम में सिविल सर्विसेज मंडलीय खेलकूद 25 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे, जिसमें जनपद स्तर पर चयनित विभिन्न खेलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। पिछले दिनों गांधी स्टेडियम में सौ, दो सौ मीटर, क्रिकेट समेत कई गेम्स में चयन ट्रायल्स लिए गए थे, जिसमें बाढ़ खंड, शारदा सागर खंड, विकास विभाग, पंचायती राज विभाग के कर्मचारी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया था। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि चयनित सभी खिलाड़ी 25 अगस्त को मंडलीय चयन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...