अल्मोड़ा, सितम्बर 28 -- अल्मोड़ा। जिला खेल कार्यालय की ओर से राज्य के शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों का ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबॉल, कैरम, चैस, हॉकी, कबड्डी, लॉनटेनिस, वेटलिफ्टिंग व पावर लिफ्टिंग, वेस्टफिजिक्स, तैराकी, वालीबॉल, टेबल टेनिस, कुश्ती, खो-खो, योग, क्रिकेट और फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जनपदीय स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन आठ व नौ अक्तूबर को हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम में होना है। जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने बताया कि चयन ट्रायल्स में केवल राजकीय कर्मचारी ही प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...