फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला मंडल, प्रदेश स्तरीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगितायें होनी है। इसको देखते हुये तिथियां तय कर दी गयी हैं। जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय टेनिस, बालीवाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, एथलेटिक्स समेत 18 प्रतियोगितायें 21 अगस्त को होंगी। जबकि मंडल स्तरीय 25 और 26 अगस्त को निर्धारित हैं। उन्होंने बताया कि सिविल सर्विसेज में परिषद, बोर्ड, नगर पालिका, पंचायत, पुलिस विभाग के कर्मचारी, अध्यापक भाग नही लेंगे। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के विभागों को रखते हुये चयन में सम्मिलित किया गया है। इसमें पूरी तौर पर सरकारी कर्मचारी ही भाग लेंगे। उन्होने बताया कि सरकारी कर्मचारी अपने विभाग से अनुमति पत्र लेकर चयन में सम्मिलित होने को जिला खेल कार्यालय में संपर...