चम्पावत, सितम्बर 30 -- चम्पावत। खेल विभाग की ओर से अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं के लिए आठ और नौ अक्टूबर को टनकपुर में ट्रायल आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में जनपद के अधिकारी और कर्मचारी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि जनपद स्तरीय ट्रायल आठ और नौ अक्टूबर को सुबह आठ बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में आयोजित किए जाएंगे। इन ट्रायलों में क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल, एथलेटिक्स, बास्केट बाल, कैरम, चैस, हॉकी, कबड्डी, टेनिस, वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, तैराकी, वालीबाल, टेबल टेनिस, कुश्ती, खोखो और योगा जैसे खेलों में पुरूष और महिला वर्ग दोनों में चयन किया जाएगा। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...