पौड़ी, अक्टूबर 10 -- सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के तहत पौड़ी में ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसके तहत पुलिस और सेना को छोड़ अन्य महकमों के करीब सौ से अधिक कार्मिकों ने हिस्सा लिया। इस ट्रायल के बाद सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के लिए 13 अक्तूबर से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में प्रतियोगिताओं का ट्रायल होगा। जिला खेल अधिकारी जयवीर सिंह रावत ने बताया कि टीटी, बैडमिंटन, वेट लिफ्ट, कैरम , योग आदि प्रतियोगिताएं इस दौरान ट्रायल में की गई है। इन प्रतियोगितओं में 109 ने खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। अब चयनित खिलाड़ियों की सूची बनाई जा रही है। इसके बाद ये खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे। प्रदेश के ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ी नेशनल गेम में प्रदेश की ओर से हिस्सा लेंगे।...