गाज़ियाबाद, अगस्त 11 -- - महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 21 को होगा कई खेलों का ट्रायल गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आगामी 21 अगस्त को होने वाले सिविल सर्विसेज के जिला स्तरीय ट्रायल में कई खेलों के ट्रायल होंगे। विभिन्न खेलों में चयनित होने वाले खिलाड़ी मंडल ट्रायल एवं इसके बाद प्रदेश स्तर पर ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। जिला खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज की प्रतियोगिता आयोजित होनी है। जिसके लिए जिला स्तर से लेकर मंडल एवं प्रदेश स्तरीय ट्रायल आयोजित होना है। महामाया स्टेडियम में 21 को सिविल सर्विसेज का जिला स्तर पर ट्रायल होगा।इसमें फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, खो-खो, कुश्ती, एथलेटिक्स, कबड्डी, शतरंज, बैडमिंटन आदि खेलों का ट्रायल आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय ट्रायल में चयन होने वाले...