हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज की नि:शुल्क कोचिंग कराई जाएगी। गुरुवार को प्राचार्य प्रो.एमसी पाण्डे ने बताया कि शासन की ओर से कॉलेज में योजना के तहत प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया है। समाज कल्याण विभाग की इस योजना के तहत यह उत्तराखंड राज्य का एक मात्र राजकीय महाविद्यालय है, जहां यह केन्द्र संचालित किया जाएगा। यह केन्द्र समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित होगा। नामांकन के लिए स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को स्क्रीन टेस्ट के माध्यम से चयनित किया जाएगा। प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी की योजना है। कोचिंग के लिए बाह्य विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा। केन्द्र का समन्वयक डॉ.नरेश कुमार और सह सम...