महाराजगंज, जुलाई 11 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सिविल सर्विसेज व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले मेधावियों को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत फ्री में कोचिंग शुरू हो गया है। लेकिन रजिस्टे्रशन से वंचित युवक-युवतियों को आवेदन करने को अंतिम मौका भी दिया गया है। इसी माह तक आवेदन करने वालों को भी फ्री कोचिंग मिल सकेगा। तैयारी के लिए फ्री कोचिंग नगर के जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चल रहा है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दिए जाने की व्यवस्था की गई है। कोचिंग में उन्हीं छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है तो वास्तव में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों या करने वाले हों। आवेदन निर्धारित प्रारूप पर जिला समाज कल्याण अध...