साहिबगंज, जुलाई 13 -- राजमहल, प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल सभागार में रविवार को साहिबगंज सिविल सर्जन दो रामदेव पासवान के अध्यक्षता में राजमहल एवं उधवा प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी,,एसटीएस, एमटीएस,केटीएस, एमपीडब्ल्यू ,बीटीटी, एएनएम एवं सहिया साथी आदि अन्य के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। मौके पर उन्होंने बारी-बारी से सभी से एक-एक कर एवं राज्य सरकार के द्वारा आम जनों के लिए चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं के संबंध में जाना और सख्त निर्देश देते हुए कार्य के प्रति लापरवाही न करने का नसीहत दिया। संभावित बाढ़ और बरसात के मौसम को देखते हुए संबंधित कर्मियों को डेंगू, मलेरिया, आदि इससे जुड़े बीमारियों के संबंध में डेली रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया साथ ही अन्य विभागों के कर्मियों से कार्यों की जानकारी लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब...