पलामू, जुलाई 20 -- मेदिनीनगर। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने रविवार की सुबह 7:30 बजे लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में व्यवस्था से संबंधित कई खामियां को पकड़ी। उन्होने तत्काल बाथरूम की सफाई सुनिश्चित करने, बेड पर कलर कोड के अनुसार बेड शीट बदलने और बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ रजिस्टर में भी अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया। शनिवार की रात 10 बजे सर्प दंश से पीड़ित होने के बाद भर्ती किए गए मरीज का भी उन्होंने स्थिति का परीक्षण किया। साथ ही सभी मरीजों को समुचित इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...