गोड्डा, अगस्त 14 -- गोड्डा। गोड्डा सिविल सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल सोरेन के साथ सीएचसी सुंदरपहाड़ी एवं ग्राम कालाजोर का बुधवार को दौरा किया। इस अवसर पर फाइलेरिया उन्मूलन हेतु चल रहे आईडीए कार्यक्रम की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके साथ स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाओं, चिकित्सा सुविधाओं और स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान सीएचसी सुंदरपहाड़ी में मलेरिया से पीड़ित भर्ती मरीज का हालचाल लिया गया, आवश्यक उपचार व्यवस्था की समीक्षा की गई और बेहतर देखभाल के निर्देश दिए गए। साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन हेतु दवा सेवन की प्रगति का समीक्षा किया गया । साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर दवा सेवन के महत्व, मलेरिया व फाइलेरिया से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। वहीं स्व...