गढ़वा, फरवरी 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान ओपीडी से गाइनी विभाग की चिकित्सक गायब मिली। अन्य सभी ओपीडी में चिकित्सक अपनी ड्यूटी में पाए गए। नया रोस्टर लागू होने के बाद ओपीडी का संचालन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे और शाम चार बजे से शाम छह बजे तक दो बार में किया जा रहा है। वहीं दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक इमर्जेंसी में मरीज का इलाज किया जाता है। शनिवार को सिविल सर्जन शाम 4.30 बजे सदर अस्पताल पहुंचे और सभी ओपीडी का बारी&बारी से निरीक्षण किया। उस दौरान शिशुरोग ओपीडी में डॉ.शमशेर सिंह, दंत रोग ओपीडी में डॉ. निकहत परवीन, नेत्र एवं इएनटी/ हड्डी रोग ओपीडी में डॉ. नौशाद आलम, सर्जरी ओपीडी में डॉ.अमित कुमार, मेडिसीन ओपीडी में डॉ .टी पीयूष अपनी ड्यूटी में मौजूद थे।वहीं गाइनी ओ...