लखीसराय, नवम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी व विशेष रूप से चिकित्सक की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर सिविल सर्जन लगातार अपने स्तर से एक्टिव दिख रहे हैं। हालांकि इसका कोई असर विशेष रूप से चिकित्सक के कार्यशैली पर नहीं दिख रहा है। एक बार फिर सोमवार को सीएस डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सुबह लगभग 8:30 सदर अस्पताल पहुंचे सीएस ने इमरजेंसी वार्ड को छोड़ अन्य सभी जेनरल ओपीडी से चिकित्सक को अनुपस्थित पाया। चिकित्सक के अनुपस्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे लगभग एक दर्जन से अधिक मरीज का उन्होंने स्वयं डाटा ऑपरेटर के सहयोग से इलाज किया। लगभग 10 बजे विभिन्न जेनरल ओपीडी में चिकित्सक के पहुंचने के बाद सीएस ने अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती के साथ अन्य वार्ड का निरी...