सीतामढ़ी, जनवरी 28 -- सीतामढ़ी। सिविल सर्जन ने आदेश निर्गत कर बिना सूचना के गायब चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को शो-कॉज किया है। साथ ही अनुपस्थित अवधी के वेतन पर रोक लगा दी है। वहीं अस्पताल में वाइटल जैसी मौलिक जांच की व्यवस्था चरमराने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। अस्पताल में रोस्टर के अनुरुप चिकित्सक एवं कर्मियों की उपस्थिति नहीं होने के साथ मनमानी व अनियमितता को लेकर कड़ी फटकार लगायी गयी है। सिविल सर्जन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार बीते 23 जनवरी 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपुर का निरीक्षण किया गया। जहां ओपीडी का संचालन आयुष चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा था। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत सभी पदस्थापित चिकित्सक बिना सूचना के गायब थे। वहीं निरीक्षण क्रम में वाइटल जांच जैसा मौलिक जांच की व्यवस्था चरमराने के साथ...