बेगुसराय, मई 3 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पीएचसी का सीएस बेगूसराय अशोक कुमार ने रविवार को औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पीएचसी की साफ-सफाई पर कर्मियों का ध्यान आकृष्ट किया। प्रसव कक्ष,प्रसव वार्ड, टीकाकरण,कोल्ड चेन, टीवी कक्ष आदि का निरीक्षण किया।इसके अलावे कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। हीट वेभ संबंधी, एक्सरे सुविधा, कमांड कंट्रोल रूम संबंधी आ रही परेशानियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर बीएच एम आनंद ईश्वर,बीएम ईए संदीप चंद्र,लेखापाल राजीव कुमार, काउंसलर राजकुमार सिंहा,जीएन एम रवि शंकर कुमार, एसटीएस ऋषिका राजसमर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...